Add To collaction

यादों की सौगात भूलें नही

उनकी यादों की सौगात भूलें नही

उनकी कोई भी हम बात भूलें नही

आज भी बारिशें दर्द देती हमें,
वो मोहब्बत की बरसात भूलें नहीं।

फूल देना हमें फूल कहना हमें,
सब वो आँखो के जज़्बात भूलें नहीं।

आज भी याद है भूल पायेंगे ना
उनसे पहली मुलाक़ात भूलें नहीं।

कोशिशें करके भी कुछ न हासिल हुआ,
हम वो महके से दिन रात भूले नहीं।

फ़राज़ (क़लमदराज़)
S.N.Siddiqui
@seen_9807
@⁨Aliya Khan⁩

   15
5 Comments

लाजवाब

Reply

Raghuveer Sharma

06-Jun-2023 11:23 AM

बहुत खूब

Reply

Reena yadav

06-Jun-2023 10:09 AM

👍👍

Reply